Dev Sanskriti: Interdisciplinary International Journal (Jan 2016)

वैदिक वाङ्मय में राष्ट्रीय भावना

  • Indresh Pathik

DOI
https://doi.org/10.36018/dsiij.v7i0.70
Journal volume & issue
Vol. 7

Abstract

Read online

सामाजिक उत्कर्ष एवं समाज में सुख-समुन्नति हेतु जन-जन में राष्ट्रीय भावना होना आवश्यक है; क्योंकि राष्ट्रीय भावना से मनुष्य की आत्मीयता का दायरा बढ़ता है, जिससे उसकी संकीर्ण स्वार्थ-परायणता पर अंकुश लगता है। फलतः अपराध, अविश्वास, वैर, द्वेष सभी समाप्त हो जाते हैं और वह ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ के स्तर तक अपनी मान्यताओं को विस्तृत कर लेता है। वैदिक काल में ऐसा ही था, इसीलिए उस समय सर्वत्र सुख-शांति-समृद्धि के दर्शन होते थे। वैदिक काल में प्रत्येक मानव राश्ट्रिय भावना से ओत-प्रोत था। उस समय मनुष्य भौतिक प्रगति के साथ आत्मिक प्रगति को भी पर्याप्त महत्व देते थे। वस्तुतः वे समश्टि चिन्तन से ओत-प्रोत थे, इसी कारण वे राष्ट्रवादी थे। इस राष्ट्र भावना का मूल स्रोत वेद हैं। वेदों में प्रयुक्त राष्ट्र शब्द संपूर्ण भूमण्डल का प्रतिनिधित्व करता है। वैदिक वाङ्मय में राष्ट्रीय भावना को जानने के लिए राष्ट्र शब्द की व्युत्पत्ति जानना आवश्यक है। दीप्त्यर्थक राज् धातु से शकार संयुक्त होकर ‘श्ट्रन’ प्रत्यय जुड़कर निश्पन्न ‘राष्ट्र’ शब्द का अर्थ भूखण्ड, देश और जनपद होता है। उस देष की संस्कृति, सभ्यता, दर्शन, धर्म, तीर्थ, वन, पर्वत एवं नदियाँ आदि देश के अंतर्गत ही स्वीकार किये जाते हैं। यद्यपि देश शब्द राष्ट्र का बोध कराता है, किंतु देश और राष्ट्र के मूल अर्थ में कुछ वैभिन्य है। जहाँ गिरि, सागर, नदियों की भौतिक सीमा में आबद्ध भूखण्ड को देश कहते हैं, वहीं वह देश जब प्रशासनिक दृष्टि से भावना का द्योतक बनता है, उसमें सार्वभौमिकत्व, सार्वजनीनत्व एवं स्वातंत्र्य समाविश्ट हो जाता है, तब वही राष्ट्र कहा जाता है। चारों वेदों एवं अन्य वैदिक वाङ्मय में राश्ट्रिय भावना का पर्याप्त रूपेण दर्शन होता है। तत्कालीन मानव संपूर्ण पृथ्वी को अपनी माता तथा स्वयं को पृथ्वी का पुत्र मानता था, इसी विस्तृत चिन्तन के साथ व्यवहार करते हुए वह प्रत्येक प्राणी के साथ भाई-चारे की भावना से युक्त था। अतः उस समय सर्वत्र षान्ति विराजमान थी। आज के आपाधापी एवं संकीर्ण स्वार्थपरता के युग में वैदिक कालीन राष्ट्रीय भावना सर्वथा प्रासंगिक है। इसी भावना के अवधारण से मनुष्य सच्चे अर्थाें में मनुष्य बन सकता है, जिससे मानवोचित जीवन जीकर वह न केवल सृष्टि का मुकुट मणि बनकर सबका मार्गदर्षक बनेगा वरन् संपूर्ण धरा पर शांति की स्थापना में भी महत्त्वपूर्ण सिद्ध होगा। It is necessary to have a national spirit among the people for social upliftment and happiness in society; because national sentiment increases the area of individual’s harmony, which puts his narrow self-interest aside. Consequently, crime, disbelief, hatred, discord all cease and he expands his beliefs to the level of 'Vasudhaiva Kutumbakam'. It happened in the Vedic period, that is why there were signs of happiness and peace everywhere. In the Vedic period every human was charged with national spirit. At that time humans used to give adequate importance to spiritual progress along with material gains. In fact, he was full of contemplation, that is why he was a nationalist. Vedas are the primary source of this national spirit. The word 'Rashtra' used in the Vedas represents the entire planet. To know the national sentiment in Vedic poetry, it is necessary to know the etymology of the word nation. The word 'Rashtra' means 'land', 'country' and 'district' by adding the suffix 'Shtran' by joining the word Shaktarthak state metal. Culture, civilization, philosophy, religion, pilgrimage, forests, mountains and rivers, etc of that country are accepted only under the country. Although the term country makes sense of the nation, there is something unique in the original meaning of the country and the nation. Where the land bound in the physical boundary of the mountains, seas and rivers is called a country, while that country becomes an emblem of spirit from the administrative point of view, it incorporates universality, universalism and freedom, then it is called a nation. The four Vedas and other Vedic texts depict an adequate form of national feeling. Then the man considered the whole earth as his mother and himself as the son of the earth, dealing with this wide thought, he was full of brotherhood with each animal. Thus peace was everywhere across that period. The Vedic national sentiment is very relevant in today's era of catastrophic and narrow selfishness. By the determination of this spirit, an individual can become a human in the true sense, so that by living a humane life, he will not only become the crown jewel of the creation and guide everyone, but will also become evidently important in the establishment of peace on the whole earth.

Keywords