Dev Sanskriti: Interdisciplinary International Journal (Dec 2012)
जीवन मूल्यों का संकट एवं आध्यात्मिक पत्रकारिता
Abstract
आज हम मूल्य संकट के विषम दौर से गुज़र रहे हैं। जीवन एवं समाज का हर क्षेत्र नैतिक पतन एवं मूल्यों के अवमूल्यन की गिरफ़्त में है। लोकतंत्र का हर स्तम्भ लड़-खड़ा रहा है। इस मूल्य संकट के समाधान के रुप में कई विकल्प प्रस्तुत किए जा रहे हैं। हमारे विचार में समस्त मूल्यों का स्रोत अध्यात्म है और इसके साथ पत्रकारिता को जोड़ा जाए तो आध्यात्मिक पत्रकारिता का वह स्वरूप उभर कर आता है जो वर्तमान वैचारिक प्रदूषण से भरे मूल्य संकट का एक प्रभावी समाधान हो सकता है। आज़ादी के दौर में भारतीय पत्रकारिता ने ऐतिहासिक भूमिका निभाई थी। इसमें आध्यात्मिक दृष्टि एवं उच्च मूल्यों से युक्त आदर्शनिष्ठ पत्रकार सक्रिय थे। तिलक, श्रीअरविंद, गणेश शंकर, माखनलाल, गाँधीजी, पराड़कर जैसे मनीषियों की लंबी कतार इसमें शामिल थी। आज के दौर में ऐसी ही मूल्यनिष्ठ एवं आध्यात्मिक दृष्टि से युक्त पत्रकारिता मूल्य संकट के समाधान के रुप में अपनी निर्णायक भूमिका निभा सकती है, जिसका विवेचन शोध पत्र में किया गया है। Today we are going through an uneven period of value crisis. Every area of life and society is under the grip of moral degradation and devaluation of values. Every pillar of democracy is staggering. Several options are being offered as a solution to this value crisis. In our view, spirituality is the source of all values and if journalism is associated with it, then the form of spiritual journalism emerges which can be an effective solution to the current thought pollution filled value crisis. Indian journalism played a historical role in the period of independence. Ideal journalists with spiritual vision and high values were active in it. Long queues of mystics like Tilak, Shri Aurobind, Ganesh Shankar, Makhanlal, Gandhiji, Paradkar were included in it. In today's era, such valued and spiritually sound journalism can play its decisive role as a solution to the value crisis, which has been discussed in the paper.
Keywords