Dev Sanskriti: Interdisciplinary International Journal (Jul 2016)

वेदों में संगीत की वैज्ञानिकता

  • Charu Handa

DOI
https://doi.org/10.36018/dsiij.v8i0.83
Journal volume & issue
Vol. 8

Abstract

Read online

भारतीय संगीत की परंपरा युगों-युगों से बहती आ रही है। इतने युग बीत जाने पर भी भारतीय संगीत की लोकप्रियता में कोई अंतर नहीं आया है। कारण यही है कि भारतीय संगीत हमारी अनुपम विरासत है, जिसमें वैदिक युगीन तप व ऋषि मुनियों की साधना का वह अथाह समुद्र निरंतर गतिशील है जिसने संगीत व नृत्य को दिव्य कला का दर्जा दिया है और यह दिव्यता वर्तमान में भी इतनी वैज्ञानिक है कि संपूर्ण विश्व भारतीय संगीत से अचम्भित एवं प्रभावित है। वैदिक युग भारत के सांस्कृतिक इतिहास में प्राचीनतम माना जाता है। भारतीय वेद हमारी सभ्यता व संस्कृति के अमूल्य धरोहर हैं, हमारी भारतीय संगीत की सार्वभौमिकता व ज्ञान का अतुल्य भण्डार हैं। भारतीय वेदों में ग्रह, नक्षत्र, देवी-देवता, यज्ञ, मंत्रोच्चारण, गीत-संगीत, नृत्य, योग-तप, चिकित्सा, वाणिज्य, अर्थशास्त्र गणित, रसायन, खगोल शास्त्र आदि विषयों पर वैज्ञानिक दृष्टि से विचार किया गया है। ‘नृत्य’ एवं ‘संगीत’ शब्द का प्रयोग भारतीय वेदों में एक नहीं अनेक स्थानों पर हुआ है। वेदों में संगीत में प्रयुक्त मुख्य तीन स्वर, सम-विषम तालें, मंत्रोच्चारण, मुद्राएँ, वीणा-दुन्दुभि इत्यादि वाद्य, वाद्य को स्वर में मिलाना, सामगान शैलियां, नृत्य प्रदर्शन अवसर एवं वातावरण इत्यादि अनेक विषय पक्ष है जो वेदों में संगीत की वैज्ञानिकता को दर्शाते हैं। आज मानव उच्च शिक्षा के दौर में प्रत्येक विषय पर तार्किक व वैचारिक चिंतन करता है। पौराणिक ग्रंथों, शास्त्रों, गाथाओं व अन्वेषणों में वह वैज्ञानिकता के तत्व को खोजता है। अनुसंधान व शोध मानव की इसी प्रवृत्ति के परिचायक हैं। संगीत का क्षेत्र भी अनुसंधान में अनेक क्षेत्रों से भरपूर है। वेदों में संगीत की वैज्ञानिकता सर्वथा प्रासंगिक है। भविष्य में भारतीय संगीत के और अधिक विकास व उत्थान के लिए वेदों का अध्ययन आवश्यक है क्योंकि वेद भारतीय संस्कृति के मूलाधार है और संपूर्ण विश्व में संगीत क्षेत्र में एक महान शक्ति के रूप में उभरने के लिए आवश्यक है। The tradition of Indian music has been prolonged from ages. Even after so many ages, there has been no change in the popularity of Indian music. Reason being the unique heritage of Indian Music, in which the immense ​​spiritual practices of Vedic era reflect that has given music and dance the status of divine art and this divinity is so scientific that even today the entire world remains surprised and influenced by Indian music. The Vedic era is considered to be ancient in the cultural history of India. Indian Vedas are the valuable heritage of our civilization and culture, and are an incredible treasure of universality and wisdom of our Indian music. In the Indian Vedas, subjects like planet, constellation, deity, yagna, mantra chanting, song-music, dance, yoga-tapa, medicine, commerce, economics, mathematics, chemistry, astronomy etc. have been considered scientifically. The words 'dance' and 'music' have been used in many places in the Indian Vedas. The main three vowels used in music in Vedas, even-odd rhythms, mantra chanting, postures, veena-dundubhi etc., mixing of instruments, vocal styles, dance performance opportunities and atmosphere etc. are many subject aspects which make the scientificity of music in Vedas. Today, in the era of higher education, man gives logical and ideological thinking on every subject. He discovers the element of scientificity in mythological texts, scriptures, saga and explorations. Research and experiments are a reflection of this human tendency. The field of music is also full of research. The authenticity of music is undoubtedly relevant in the Vedas. The study of Vedas is necessary for further development and upliftment of Indian music in the future as Vedas are the foundation of Indian culture and are required to emerge as a great force in the music field all over the world.

Keywords