Dev Sanskriti: Interdisciplinary International Journal (Jul 2014)

योग दर्शन के परिप्रेक्ष्य में पुरूष, पुरूषार्थ एवं पुरूषार्थषून्यता

  • Urmila Pandey

DOI
https://doi.org/10.36018/dsiij.v4i0.45
Journal volume & issue
Vol. 4

Abstract

Read online

योग दर्शन में पुरूष तत्व केन्द्रीय विषय के रूप में प्रस्तुत हुआ है। यद्यपि पुरूष और प्रकृति दोनों की स्वतंत्र सत्ता मानी गयी है; परन्तु तात्विक रूप में पुरूष की सत्ता ही सर्वोच्च है। पुरूष के दो भेद कहे गये है, एक पुरूष विशेष पुरूष एक है- ईश्वर किन्तु सामान्य पुरूष की संख्या असंख्य कही गयी है। पुरूष को चैतन्य एवं अपरिणामी कहा गया है, किंतु अविद्या के कारण पुरूष जड़ एवं परिणामी चित्त में स्वयं को आरोपित कर लेता है। पुरूष और चित्त के संयुक्त हो जाने पर विवेक जाता रहता है और पुरूष स्वयं को चित्त रूप में अनुभव करने लगता है। यह अज्ञान ही पुरूष के समस्त दुखों, क्लेशों का कारण हैं। योग दर्शन का उद्देश्य पुरूष को इस दुःख से, अज्ञान से मुक्त कराना है। इसी तथ्य को सैद्धान्तिक रूप से योग दर्शन में हेय, हेय-हेतु, हान और हानोपाय के रूप में प्रस्तुत किया गया है। इन चार क्रमों में पुरूष दुखों से मुक्ति पाता है, इसलिये योग में इसे चतुव्र्यूहवाद कहा गया है एवं इस चतुव्र्यूह से मुक्त होना ही योग का परम उद्देश्य है। चतुव्र्यूहवाद की विवेचना में ही योग दर्शन में पुरूष, पुरूषार्थ और पुरूषार्थ शून्यता का दर्शन प्रकट होता है। पुरूष अविद्या ग्रस्त होने पर संसार-चक्र में पड़ता है और पुरूषार्थ शून्यता की अवस्था को प्राप्त करता है। पुरूष का परम लक्ष्य कैवल्य की प्राप्ति है। योग में पुरूष को आत्मा का पर्याय माना गया है। अतः आत्मा जो कि संख्या में असंख्य है; की कैवल्य प्राप्ति तभी हो सकती है जब चतुव्र्यूह का पुरूषार्थ साधन कर दुःख के त्रिविध रूपों का समाधान कर लिया जाय। दुःख के तीन रूप है - आध्यात्मिक, आधिभौतिक और आधिदैविक। पुरूषार्थ शून्यता इन त्रितापों से ऊपर की अवस्था है। पुरूषार्थ शून्यता के पश्चात् ही पुरूष की अपने स्वरूप की स्थिति होती है। योग दर्शन में इसे ही कैवल्य अथवा मोक्ष कहा गया है। इस शोध पत्र में योग दर्शन के अंतर्गत अविद्यादि से उत्पन्न दुखों से निवृत्ति साधन के रूप में वर्णित पुरूष, पुरूषार्थ और पुरूषशून्यता के सिद्धांत का अध्ययन प्रस्तुत किया गया है। In Yoga philosophy, the purush element is presented as a central figure. Although both purush and prakriti are considered independent entities, the existence of purush is superior fundamentally. There are two distinctions of purush, one is the supreme i.e. God but the number of ordinary purush is said to be innumerable. The purush is said to be conscious and unconcerned, but due to ignorance, the purush merges himself with the Jada and the resulting Chitta. The purush starts experiencing himself as chitta after losing the wisdom, once the purush and the chitta get combined. This ignorance is the cause of all sorrows and tribulations of the purush. The purpose of Yoga philosophy is to liberate the purush from this misery and ignorance. The same fact has been theoretically presented in Yoga philosophy as hey, hey-hetu, haan and hanopay. The purush gets liberation from sorrows through these four stages, thus it is called Chaturvyuhvaad in Yoga and the ultimate aim of yoga is to be free from this Chaturvyuhvaad. The philosophy of purush, purusharth and purusharth shunyata emerges in Yoga philosophy while discoursing Chaturvyuhvaad. Due to being ignorant, purush revolves within this worldly circle and experiences the stage of purusharth shunyata. The ultimate goal of purush is the attainment of Kaivalya. In yoga, purush is considered synonymous with the soul. Hence the soul which is numerous in number; that Kaivalya can be attained only when the three forms of grief are resolved by making effort for the Chaturvyuh. There are three forms of grief - adhyatmik, aadhibhautik and aadhidevik. Purushartha-shunyta is the stage above these tri- tapas. It is only after purushartha shunyta that purush has his own state of being. In yoga philosophy it is called Kaivalya or Moksha. In this research paper, the study of the principle of purusha, purushartha and purushartha shunyata as a means of liberation from the sorrows arising out of avidya under yoga philosophy.

Keywords