Prachi Prajna (Jun 2022)

“वाणी भूषण” ग्रंथ के आधार पर संस्कृत छन्दों का पाश्चात्त्य छंदश्शास्त्र पर प्रभाव

  • Gadhavi Anand Maheshbhai

Journal volume & issue
Vol. VIII, no. 14
pp. 1 – 7

Abstract

Read online

इस शोध पत्र में दामोदर मिश्र के रचित "वाणी भूषण" नामक संस्कृत छंदश्शास्त्र के लक्षण ग्रंथ के आधार पर पाश्चात्त्य छंदश्शास्त्र पर संस्कृत छन्दों का प्रभाव स्पष्ट करने का उदाहरण एवं संदर्भ सहित प्रयत्न है। इससे यह फलित होगा कि आंग्ल, लैटिन, फ्रेंच एवं स्पेनिश भाषा के छंदश्शास्त्र के तात्त्विक छंदश्शास्त्रीय सिद्धान्त हमारे संस्कृत छंदश्शास्त्र से कितना साम्य रखते हैं एवं संस्कृत के छंदश्शास्त्र का प्रत्यक्ष या परोक्ष प्रभाव अन्य पाश्चात्त्य भाषाओं पर कितना था। हमारी देवभाषा के छंदश्शास्त्र के नियम और गुण, दोष पर कई विद्वानों ने अपने मत प्रकट किए हैं। इस शोध पत्र के माध्यम से संक्षेप में विहंगावलोकन कर हमारा छंदश्शास्त्र कितना प्रभावी था यह सिद्ध हो सकेगा।

Keywords