Dev Sanskriti: Interdisciplinary International Journal (Dec 2012)

आयुर्वेदिक पंचकर्म एवं यौगिक षट्कर्म की तुलनात्मक समीक्षा

  • Sunil kumar,
  • Vinod Upadhyay

DOI
https://doi.org/10.36018/dsiij.v1i.6
Journal volume & issue
Vol. 1

Abstract

Read online

प्राचीन भारतीय आयुर्विज्ञान जहाॅँ जीवन में स्वास्थ्य का समावेश करने में सहयोगी सिद्ध होता है वहीं योग जीवन में स्वास्थ्य एवं सौंदर्य लाने की अद्वितीय कला है। इन दोनों के पास बिल्कुल अलग अवधारणाएँ है। ये विकृतियों या व्याधियों का दमन नहीं बल्कि उनका शमन करते हैं, जिससे उनके पुनः आगमन की संभावना भी समाप्त हो जाती है। इसलिए इनकी विभिन्न क्रियाओं को उपचार एवं शारीरिक विकास हेतु तेजी से प्रयोग किया जा रहा है। पंचकर्म एवं षट्कर्म जो क्रमशः आयुर्वेद एवं योग के अंग हैं, दोषों को शरीर से निरहरण करते हुए शरीर की शुद्धि एवं मानसिक संतुलन में सहायक हैं । इन दोनों का उद्देश्य शोधन द्वारा त्रिदोषों में साम्यावस्था स्थापित करना होता है। षट्कर्म का पंचकर्म से सैद्धान्तिक मेल होने के कारण उचित उपयोग हेतु इनके मध्य व्याप्त समानताओं व विषमताओं से परिचित होना आवश्यक है। इसी उद्देश्य से इस शोध पत्र में मौलिक सिद्धान्तों, तथ्यों व शोध परिणामों के आधार पर पंचकर्म व षट्कर्म की तुलनात्मक समीक्षा की है, जिसके परिणामस्वरूप इनका उचित प्रयोग किया जा सके। अतः इस शोध पत्र में यह बताने का प्रयास किया है कि इनके मध्य कुछ सैद्धान्तिक समानतायें विद्यमान हैं क्योंकि ये दोनों कर्म त्रिदोषों का निरहरण करके साम्यता स्थापित करते हैं। पंचकर्म में औषधि, मंत्र व यंत्र का प्रयोग किया जाता है जबकि षट्कर्म में जल व नमक का ही प्रयोग होने के कारण इनके मध्य क्रियात्मक विषमताओं का भी अस्तित्व है, जो कि भविष्य में होने वाले शोध व वर्तमान में जिज्ञासु जन-मानस को इनके मूलभूत सिद्धान्तों से परिचित कराकर उन्हें अग्रिम मार्ग प्रशस्त करने में सहायक बने। While ancient Indian ayurveda proves helpful in incorporating good health into the life, yoga is a unique art of bringing health and beauty into life. They both have completely different concepts. They do not suppress distortions or diseases, but finish them off, thereby eliminating the possibility of their return. Therefore, their various activities are being increasingly used for treatment and physical development. Panchakarma and shetkarma, which are parts of Ayurveda and Yoga respectively, help in purification and psychological balance of the body by eliminating the doshas from the body. Both of these aim to establish equilibrium in the Tridoshas by refinement. It is necessary to be familiar with the similarities and inequalities between them for proper use due to the theoretical combination of hetkarma with panchakarma.keeping the same objective, in this research paper a comparative study of Panchakarma and Shatkarma has been done on the basis of fundamental principles, facts and results of research investigation done so far, so that they can be properly used. Therefore, in this research paper, we have tried to show that there are some theoretical similarities between them because these two deeds establish balance by maintaining and eliminating the Tridoshas. In Panchakarma, medicine, mantra and yantra are used, while in shetkarma due to the use of water and salt, there also exists functional oddities between them, this study helps researchers for future research study and currently curious publick to understand its concept. . By making them familiar with the principles, which help them to understand it further.

Keywords